Top 5 beaches in south goa - Best places in south goa -दक्षिण गोवा अपने खूबसूरत और शांत समुद्र तट, नाइटलाइफ, कसीनो, टेस्टी सी फूड, स्कूबा डाइविंग, डॉल्फिन राइड, एडवेंचर एक्टिविटी और जगमगाते हुऐ मार्केट इत्यादि के लिये बहुत फेमस है. दक्षिण गोवा में हर साल बहुत सारे टूरिस्ट छुट्टियां बिताने के लिए आते हैं. दक्षिण गोवा में बहुत सारे बीच हैं जो अपने खूबसूरती के लिये बहुत फेमस है. हर एक बीच एक अलग खूबसूरती के लिये जाना जाता है. वैसे तो दक्षिण गोवा में बहुत सारे बीच है.यहा food काफी फेमस हैं.जिसका आप आनंद ले सकते हैं.तो चलिए मैं आज आपको Top 5 beaches in south goa -Best places in south goa के बारे मैं बताता हूं.
अगोंडा बीच:
माजोर्डा बीच:
कोलवा बीच:
कोलवा बीच साउथ गोवा का बहुत ही फेमस बीच है. कोलवा बीच साउथ गोवा सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले बीच है. कोलवा बीच का तट क्षेत्र उत्तर में बोगामलो से लेकर दक्षिण में काबो डी राम तक फैला हुआ है. कोलवा बीच का तट बहुत ही खूबसूरत है. जिसे देखते ही आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. सफेद रेत कोलवा बीच की सुंदरता है. कोलवा बीच पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. यहाँ पर आप पैराग्लाइडिंग और बोट राइड जैसे बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते हैं. कोलवा बीच नाइटलाइफ पार्टियों के लिए भी बहुत फेमस है. कोलवा बीच के आस पास बहुत सारे मार्केट है. जहाँ पर आप स्थानीय कपड़े, आभूषण और जुट से बना हुआ सामान खरीद सकते है. कोलवा बीच Top 5 Beaches in south Goa main से एक बीच हैं जहां आप सी फूड का आनंद ले सकते हैं.और यह पर बहुत अच्छे रेस्टोरेंट भी है.जिससे आप खाने का आनंद ले सकते हैं.
पालोलेम बीच:
Top 5 Beaches in south goa main se पालोलेम बीच दक्षिण गोवा का एक बहुत ही खूबसूरत समुन्द्र तट है.पालोलेम बीच का समुन्द्र तट बहुत ही शांत और सुन्दर है. यह बीच सफ़ेद रेत के कारण बहुत ज़्यादा फेमस है. पालोलेम बीच पर हर साल टूरिस्ट काफी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच साउथ गोवा में घूमने की बहुत ही अच्छी जगह है. यह बीच बहुत ही शांत और सुन्दर है. इस बीच पर देसी – विदेशी टूरिस्ट काफ़ी मात्रा में आते है. पालोलेम बीच पार्टी और मनोरंजन के लिये भी बहुत फेमस है. इस बीच से आप नौका की सवारी करके डॉलफिन,मायावी और बटरफ्लाई के समुन्द्र तटो की यात्रा पर जा सकते है .पालोलेम बीच पर आप स्कूबा डाइविंग का आनंद ले सकते है. पालोलेम बीच से आप नाव लेकर डॉलफिन देखने जा सकते है. पालोलेम बीच के पास बहुत ही खूबसूरत मार्केट है जहाँ पर पर आप शॉपिंग भी कर सकते है.अगर आप खाने के शौकीन है तो पालोलेम बीच के आस पास बहुत सारी रेस्टोरेंट मिल जायेगी.जहाँ पर खाने का लुप्त उठा सकते है. पालोलेम बीच nightlife ke liye south goa का सबसे बेस्ट बीच है Read More
Top 5 beaches in south goa - Best places in south goa
बोगमालो बीच:
इन top 5 beaches in south goa मैं घूमने का सही समय कौन सा है?
यूं तो दक्षिण गोवा एक समुद्री तटीय पर्यटक स्थल होने के कारण टूरिस्ट साल के हर मौसम में यहां आना पसंद करते हैं. लेकिन Best places in south goa घूमने जाने का सबसे उचित समय नवंबर से मार्च तक का महीना है.
Best places in south goa मैं रूकने के लिए कौनसा होटल सबसे अच्छा हैं?
गोवा में आए हनीमून कपल्स, फैमिली या दोस्तों के साथ आए पर्यटकों को यहां पर ठहरने के लिए एक से बढ़कर एक होटल मिल जाते हैं. यहां पर लो बजट से लेकर हाय बजट तक के होटल मौजूद है, जहां पर पर्यटक अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी रूम में होटल बुक करवा सकते हैं.
कैंडोलिम ग्रांड, क्विंटा सेरेना हॉलिडे रिज़ॉर्ट, द ताज एक्सोटिका, गुलमोहर कॉटेज, द लीला गोवा, द रामदा बीच और रुद्राक्ष हॉलिडे होम्स जैसे कुछ लोकप्रिय होटल दक्षिण गोवा में है.
Top 5 beaches in south goa कैसे घूमें?
दक्षिण गोवा में कई सारे पर्यटक स्थल है. आप उन्हें विजिट करने के लिए वाहन किराए पर ले सकते हैं. दक्षिण गोवा के पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए सबसे ज्यादा आनंद निजी वाहन में ही आता है.
आप वहां वाहन किराए पर देने वाले एजेंट से संपर्क करके टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन को 1 दिन या 2 दिन के लिए किराए पर ले सकते हैं. हालांकि इसका चार्ज प्रतिदिन के हिसाब से लिया जाता है.
इन top 5 beaches in south goa मैं से कौन सा बाजार सबसे अच्छा हैं?
साउथ गोवा के समुद्री तटो के आसपास के सड़कों पर यहां के स्थानीय लोगों द्वारा आपको कई सारे स्टॉल सस्ते कपड़े और गोवा की स्मृतियों को बेचते हुए नजर आ जाएंगे, जहां से आप गोवा की यात्रा की याद के रूप में कुछ खरीद सकते हैं.
दक्षिण गोवा में प्रत्येक शनिवार को पालोलेम में एक बाजार आयोजित किया जाता है, जहां पर भारतीय और विदेशी पर्यटकों को कई प्रकार की चीजें खरीदने के लिए आकर्षित किया जाता है. आप चाहे तो यहां पर नाइटलाइफ का आनंद लेने के लिए भी घूमने आ सकते हैं.
यहां पर आयुर्वेदिक मसाज का भी सुविधा है. यदि आप दक्षिण गोवा की यात्रा के दौरान थक जाते हैं तो आप यहां पर मसाज का आनंद भी ले सकते हैं.
Best places in south goa कैसे पहुंचे?
दक्षिण गोवा भारत का एक प्रमुख समुद्र तटीय पर्यटक स्थल है, जिसके कारण यहां हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटकों का आना जाना होता है.
यदि आप गोवा जाना चाहते हैं तो आपके पास गोवा जाने के लिए कई माध्यम है रेल मार्ग, सड़क मार्ग या हवाई मार्ग का चयन करके आसानी से दक्षिण गोवा पहुंच सकते हैं.
यदि आप दक्षिण गोवा पहुंचने के लिए सबसे सस्ता तरीका आजमाना चाहते हैं तो वह रेल मार्ग है. ट्रेन के जरिए आप दक्षिण गोवा बहुत ही सस्ते में पहुंच सकते हैं. मडगांव रेलवे स्टेशन दक्षिण गोवा का एक प्रमुख और व्यस्त रेलवे जंक्शन है, जहां से भारत की विभिन्न शहरों से ट्रेन का आना जाना होता है.
यदि आप गोवा से किसी दूर राज्य में रहते हैं और गोवा जल्द पहुंचने के लिए हवाई मार्ग का चयन करना चाहते हैं तो बता दे कि दक्षिण गोवा का प्रमुख शहर मडगांव से 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यहां का सबसे निकटतम हवाई अड्डा डाबोलिम हवाई अड्डा है, जो भारत के कई बड़े घरेलू हवाई अड्डे से जुड़ा हुआ है. आपको आसानी से यहां के लिए फ्लाइट मिल जाएगी.
दक्षिण गोवा जाने के लिए आप सड़क मार्ग का भी चुनाव कर सकते हैं. बता दें दक्षिण गोवा का एक प्रमुख शहर मडगांव भारत के विभिन्न प्रमुख शहर जैसे कि मुंबई, रत्नागिरी, मंगलौर, उडुपी इत्यादि से सड़क मार्ग से अच्छे से जुड़ा हुआ है. इन शहरों से सड़क मार्ग के जरिए दक्षिण गोवा बहुत आसानी से पहुंचा जा सकता है.
निष्कर्ष:
Top 5 beaches in south goa इस लेख में भारत के दक्षिण पश्चिम में स्थित समुद्र तटीय प्रदेश दक्षिण गोवा में घूमने की जगह की जुड़ी आवश्यक जानकारी दी गई है.
हमें उम्मीद है कि यह लेख से आपको दक्षिण गोवा की यात्रा से जुड़ी सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गया होगा. यदि लेख अच्छा लगा हो तो इसे जरूर शेयर करें.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें